17 March 2021 को सरकार ने हमारी 25 वर्ष पुरानी संस्था को मान्यता प्रदान कर दी है। यह मान्यता हमारे अस्तित्व की पहचान है। अब हम सब पर और जिम्मेदारी आ गयी है। हम सब को और भी मेहनत, लगन, त्याग तपस्या और ईमानदारी से काम करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को यश,कीर्ति और गौरव की सबसे ऊंची पायदान पर ले जायेंगे। हम सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं सभी का सहयोग अनुकरणीय है। जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम
25 वर्ष पुरानी संस्था को मान्यता प्रदान
- Post author:Sainya Sandesh
- Post published:22 March 2021
- Post category:Others
- Post comments:0 Comments